प्रदेश में सरकार लोगों को घर देन की बजाय उल्टा बेघर कर रही है। जी हैं सही सुना आपने अशोकनगर के राजपुर में बिलकुल ऐसा ही मामला सामने आया है। यहाँ प्रशासन ने पिछले 40 सालों से रह रहे लोगों के मकान तोड़कर उनको बेघर कर दिया है। पीड़ितों का कहना है कि उनके पास जमीन का पट्टा भी है। फिर भी पुलिस ने उनका मकान तोड़ दिया है। इस दौरान लाइट की चपेट में आने से एक युवक की मौत भी हो गई है। जिसकी एक दिन पहले ही सगाई हुई थी। लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का खासा विरोध भी किया पर प्रशासन ने जबरदस्ती बल प्रयोग करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। इन लोगों ने कोर्ट में अपने पट्टे भी दिखाए हैं पर कोर्ट ने उन्हे अमान्य कर दिया है।