दंतेवाड़ा जिले में स्थित शक्ति गारमेंट में काम करने वाली महिलाएँ अपने संचालको से खासी नाराज हैं। इन महिलाओं का कहना है कि संचालक उनका शोषण कर रहे हैं। संस्था में काम करने वाली 100 से अधिक महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनके संचालक ने उनसे वादा किया था कि तीन महीने तक आप का वेतन तीन हजार होगा और फिर उसे बढ़ाकर आठ हजार कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक वेतन नहीं बढ़ा है। महिलाओं ने इस बात की शिकायत कई बार कलेक्टर से भी की है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे नाराज सभी महिलाओं ने एक साथ काम छोड़ने की धमकी भी दी है। साथ ही महिलाओं ने अपने पिछले ट्रेनर को वापिस बुलाने की मांग की है।