पिछले दो बार से इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर में नंबर वन बनता आ रहा है। इस बार भी इंदौर को हैट्रिक लगाने की औपचारिक घोषणा का इंतजार है। हालांकि इंदौर महापौर और नगर निगम कमिश्नर का मानना है कि इस बार भी स्वच्छता का नंबर वन अवार्ड इंदौर को ही मिल रहा है और इसलिए उन्होंने औपचारिक घोषणा से पहले ही नगर निगम के कर्मचारियों के साथ खुशी मना ली। इंदौर में हुए एक आयोजन में नगर निगम की महिला कर्मचारी जमकर नाचीं। वहीं महापौर मालिनी गौड़ ने भी इन सभी कर्मचारियों के साथ हैट्रिक का जश्न मनाया और साथ में भोजन किया।