इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में शनिवार को कचरे से लगी आग ने ए-टू-जेड कंपनी की एक गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया और गाड़ी जलकर खाक हो गई। जानकारी अनुसार आग ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लगे कचरे से शुरू हुई थी, जो तेज हवा के चलते वहां खड़ी गाड़ियों तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड का दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आपको बता दें कि इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर आग की यह पहली घटना नहीं है। यहां लगभग रोज ही कचरे में आग लगती रहती है। बीच में तो नगर निगम ने यहां आग बुझाने के लिए एक परमानेंट टैंकर खड़ा कर दिया था। आसपास के रहवासियों का आरोप है कि कई बार तो नगर निगम और ए-टू-जेड कंपनी के लोग खुद ही कचरा जलाते हैं। आज भी किसी ने कचरा जलाया था जो तेज हवा के चलते फैल गई।