क्या आप जानते हैं, कौन है IPL की सबसे घटिया टीम ?

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL में वैसे तो मैच हमेशा ही रोमांचक होते हैं। और सभी टीमों के बीच कांटे का मुकाबला रहता है। पर इसके बावजूद कुछ टीमें बाकियों बेहतर कर जाती हैं तो कुछ टीमों का प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का रहता है। और आज हम बात कर रहे हैं IPl इतिहास की सबसे घटिया टीम की
IPL में सबसे खराब रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स का है। यह टीम 2008 से 2012 तक IPL का हिस्सा रही और IPL के दूसरे सीजन का खिताब भी अपने नाम किया पर इसके बाद टीम ने लगातार खराब प्रदर्शन किया। डेक्कन चार्जर्स ने कुल 75 मैच खेले पर सिर्फ 29 ही जीत सकी। जबकि 46 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। और विनिंग % के मामले में यह टीम अभी भी सबसे पीछे है।

(Visited 368 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT