मध्यभारत की होशंगाबाद लोकसभा सीट में नरसिंहपुर, गाडरवारा करेली का नर्मदा का तटीय इलाका भी शामिल है। यह सीट भी बीजेपी का गढ़ मानी जाती है और यहां पर बीजेपी के राव उदयप्रताप सांसद हैं जो 2009 में कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव जीते थे लेकिन 2014 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। राव उदय प्रताप के सामने कांग्रेस ने दीवान शैलेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही प्रमुख उम्मीदवार नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं। इस सीट पर OBC वोटरों के अलावा ब्राह्मण और ठाकुर मतदाता नतीजों को प्रभावित करते हैं हालांकि जातीय समीकरण लोकसभा चुनावों को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं करते। बीजेपी उम्मीवार को एंटी इंकम्बैंसी के अलावा भितरघात और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने का नुकसान हो सकता है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह को पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनाधार की कमी नुकसान पहुंचा सकती है।