बहुजन समाज पार्टी ने जोगी कांग्रेस को धोखा देते हुए। छत्तीसगढ़ में 2 और प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। बसपा ने राजनांदगांव और महासमुंद से अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया है। पार्टी ने राजनांदगांव से रविता लकड़ा और महासमुंद से धनसिंह कोसरिया को टिकट दिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बसपा और जोगी कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया है। पर बसपा लगातार बिना किसी चर्चा के अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर रही है। और 11 में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं। कि दोनो पार्टियों का यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक नहीं टिक पाएगा। और यदि नामांकन के आखिरी दिन दोनो पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा कर दें तो कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी।