छिंदवाडा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ की सभा अमरवाडा विधानसभा की ग्राम पंचायत धसनवाड़ा में रखी गई थी नकुल नाथ के पहुंचने के पहले ही तेज हवा से पांडाल गिर गया पांडाल गिरने से सभा में आए लोगों में से दो लोग घायल हो गए जिनका इलाज करवाया गया। पांडाल को वापस को खड़ा कर दिया गया जिसके बाद सभा में पहुंचे नकुल नाथ ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। नकुलनाथ ने आश्वासन दिया कि वे जीतने पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से छिंदवाड़ा के विकास के लिए काम करेंगे और किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे। नकुलनाथ ने किसानों को आचार संहिता खत्म होते ही भावांतर की राशि दिलवाने का वादा किया।