सोमवार को अमरवाड़ा में आराध्य देवी ..भक्त शिरोमणि.. मां कर्मा के.. जन्मोत्सव के अवसर पर साहू समाज ने नगर में भ्रमण करते हुए एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जो की मातेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कर्मा मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई…वहीं यात्रा में नगर के साहू समाज के लोग ने बढ़ चढ़ कर भाग किया …