बुधनी में शनिवार को प्रशासन ने रेत माफियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रेत का भंडारण पकड़ा है…जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है….दरहसल यह भंड़रण नर्मदा नदी के किनारे एक खेत में किया जा रहा था जिसमें करीबन 300 घन मीटर यानी 20 डंपर से अधिक रेत प्रशासन ने जप्त की है…फिलहाल सरदार नगर रेत घाट पर भी कार्यवाही जारी है….