मौत पर भारी मतदान का महापर्व

सतना के टिकुरिया टोला में गुप्ता परिवार ने अंतिम संस्कार से पहले मतदान कर अनोखी मिशाल पेश की है। दरअसल गुप्ता परिवार में 82 साल की सावित्री गुप्ता का देहांत रात में ही हो गया था। जिससे पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ था। पर परिवार के सभी लोगों ने अपने वोट की कीमत समझते हुए पहले मतदान किया और फिर सावित्री बाई का अंतिम संस्कार किया। गुप्ता परिवार की इस भावना को पूरा सतना सराह रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले मृतक सावित्री देवी ने भी मरने से पहले नेत्रदान किया था। और अब उनके परिवार के सभी सदस्यों ने भी यही संरल्प ले लिया है।

(Visited 30 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT