यूपी के सपा नेता आजम खान न केवल निहायत बदतमीज आदमी हैं बल्कि उन्हें मीडिया के साथ भी सलूक करने का सलीका नहीं है। विदिशा में सपा नेता मुनव्वर सलीम के जनाजे में शामिल होने आए आजम खान से जब मीडिया वालों ने जयाप्रदा के मामले में सवाल पूछना चाहा तो आज़म खान ने बदतमीजी से जवाब देते हुए कहा कि आपके वालिद के जनाजे में आया हूं। आजम ने कहा कि आपके वालिद मर गए हैं उनके जनाजे में आया हूं। आजम खान के इस बिगड़े और बेशर्म बोलों के बाद पूरे सियासी हलके और मीडिया में उनकी कड़ी निंदा हो रही है। आप भी सुनिए क्या कहा आजम खान ने।