कहते हैं राजनीति जो न कराए सो कम है। पांच सालों तक जनता को नचाने वाले नेता पांच सालों में एक बार चुनाव के समय हर वो काम करने को तैयार होते हैं जो आमतौर पर वे करते नजर नहीं आते। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से स्वघोषित कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ भी कुछ ऐसा की करते नजर आए। पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धगडियामाल में एक जनसभा के दौरान नकुलनाथ ने अपने गले में ढोल टांग लिया और लगे बजाने। फिर क्या था पूर्व विधायक जतन उइके और वर्तमान विधायक नीलेश उइके सहित बाकी के कांग्रेसी नेता भी नकुलनाथ के ढोल पर जमकर थिरके।