आज से चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की शुरुआत पर सलकनपुर के प्रसिद्ध बिजासन माता दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 9 दिन चलने वाले त्योहार के दौरान भक्त दूर-दूर से यहां पर अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। माना जाता है कि इस मंदिर में जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह देवी की कृपा से जरूर पूरी होती है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मंदिर में नियमित रूप से आते रहते हैं। शिवराज और उनकी पत्नी साधना की विजयासन देवी में बहुत श्रद्धा है। शिवराज सिंह ने मंदिर में विकास के कई काम करवाए हैं। इस मंदिर में कई भक्त ऐसे हैं जो माता के दरबार में कई सालों से आ रहे हैं। पहाड़ी पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों के अलावा झूले की भी व्यवस्था है। चैत्र नवरात्रि के मौके पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।