अंतागढ़ टेप कांड में पहले ही SIT की जांच का सामना कर रहे डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। पुलिस ने डीकेएस अस्पताल मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। डॉ. गुप्ता पर आरोप है कि डीकेएस अस्पताल का अधीक्षक रहते हुए उन्होंने गंभीर भ्रष्टाचार और आर्थिक ग़ड़बड़ियां की थीं। कांग्रेस शुरू से ही डीकेएस अस्पताल में गड़बड़ियों की जांच की मांग कर रही थी जिसके बाद प्रदेश सरकार ने एक जांच कमेटी का गठन किया था। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 409,467,468,120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ अंतागढ़ टेप कांड मामले में एसआईटी की जांच चल रही है, जिसके कारण पुनीत गुप्ता ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।