अवैध कटाई और शिकार के लिए सुर्खियो में रहने वाले रातापानी अभयारण्य की बिनाका रेंज में एक बार फिर वन विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे शेर का शिकार हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले साल भर में शिकारियों ने तीसरी बार शेर की जान ली है। शिकारियों ने शेर को मारकर उसके चारों पैर, एक कान, पूंछ, और मुछें काट लीं और अपने साथ ले गए। पिछले चार पांच दिनों से जंगल में शेर की लाश पड़ी सड़ रही थी। लेकिन इस बीट के रेंजर और वन रक्षक को पता नही चला । मामले की सूचना के बाद भोपाल से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शेर की लाश का पोस्टमोर्टम करवाकर वहीं जला दिया गया।
रातापानी अभयारण्य में इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन अब वन विभाग के अधिकारी लीपापोती करने की कोशिश कर रहे हैं और कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं।