रतनपुर नगर पालिका के 15 वार्डों में आज होने वाले चुनाव को लेकर 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं…….ये चुनाव नगर पालिका अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी के खिलाफ राइट टू रिकॉल के तहत हो रहे हैं….इन चुनावों को लेकर पिछले 1 साल से रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र में खींचातानी देखी जा रही थी…… दिलचस्प बात यह कि नगर पालिका अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी को हटाने के लिए पहले 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की था…. जिसे दो तिहाई से ज्यादा होने पर कलेक्टर ने तत्काल स्वीकृत करते हुए चुनाव की अनुमति दी…. मां महामाया की नगरी रतनपुर में होने वाले इस चुनाव में लोगों का उत्साह जबरदस्त देखा गया और यहां महिला बुजुर्ग युवा सभी मतदान करने पहुंचे…..