सतना कलेक्टर सतेंद्र सिंह के व्यवहार के चर्चे अब पूरे जिले में होने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अगर आपको कोई समस्या है तो उसे लेकर जिले के मुखिया कलेक्टर साहब के पास मत जाना नहीं तो समस्या का समाधान होना तो दूर कलेक्टर साहब आपको धक्के मारकर बाहर निकलवा देंगे। कुछ दिनों पहले अपनी समस्या लेकर कलेक्टर साहब के पास जनसुनवाई में गए एक शिक्षक को कलेक्टर साहब ने सत्रह का पहाड़ा सुनाने का फरमान सुना दिया था। वहीं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ तो और भी बुरा सलूक किया। विभिन्न समस्याओं को लेकर साहब से मिलने पहुंचे विद्यार्थियों को साहब ने जमकर फटकार लगाई और पुलिसकर्मियों को बुलवाकर धक्के मारकर कलेक्ट्रेट से बाहर निकलवा दिया। इन पीड़ित विद्यार्थियों में बड़ी संख्या में छात्राएं थीं। ये सभी कलेक्टर साहब को जिले का मुखिया और अपना सरपरस्त मानकर अपनी समस्या सुनाने गए थे लेकिन कलेक्टर साहब तो कलेक्टर साहब हैं उन्हें यह गवारा नहीं हुआ कि ये कॉलेज के बच्चे उनसे ऊंचे स्वर में बात करें। समस्या सुनना तो दूर कलेक्टर साहब ने पुलिस वालों को बुलाया और बच्चों को वहां से भगाने के निर्देश दे दिए। कलेक्टर साहब के इस व्यवहार के चर्चे पूरे सतना जिले में हो रहे हैं। वहीं बच्चे भी साहब के इस व्यवहार को लेकर नाराज हैं।