मुरैना सांसद अनूप मिश्रा के ग्वालियर में सिंधी कॉलोनी वाले घर में अचानक आग लग गई। आग ने बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया…आनन-फानन में घर के सभी सदस्य कमरों से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को सूचना दी । आग से फर्नीचर ,कपड़े, एयर कंडीशनर और पंखे तक पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। 3 घंटो की मशक्कत के बाद चार गाड़ी पानी के इस्तेमाल से आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल अभी तक तकरीबन 5 से 6 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।