जांजगीर चांम्पा में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक को ठोकर मार दी…जिससे बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई….युवक का नाम संतोष लोहार बताया जा रहा है जो बिर्रा का रहने वाला था…. घटना के बाद ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिला लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रख मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया…साथ ही बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया था….जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है….