ठेकेदार और अधिकारी लगा रहे सरकार को लाखों का चूना

कुरवाई में पीडब्लूडी सबडिवीजन के अंतर्गत आने वाले उदयपुर से मंडी बामोरा और पठारी से कोल्हार रोड का टेंडर गुजरात की सूराठिया वेलजी कंस्ट्रक्शन के नाम से हुआ था लेकिन सूराठिया वेलजी कंस्ट्रक्शन ने विदिशा के कैलाश रघुवंशी की कंस्ट्रक्शन कंपनी रघु धवला पर्स कंस्ट्रक्शन को पेटी कान्ट्रेक्ट दे दिया। अब रघु धवला पर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी रोड निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करके सरकार को करोड़ों रुपयों का चूना लगा रही है। जानकारी मिली है कि इस पूरे खेल में पीडब्लूडी के अधिकारियों की मिलीभगत है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुरम ओर हार्ड पत्थर की जगह सड़क में कच्चे कोपरे और मिट्टी से भराई की जा रही है। इस बारे में जब सब इंजीनियर आर.पी. रावत से मीडिया ने फोन पर चर्चा की तो उन्होंने बड़ा गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि जहां-जहां कीचड़ हो रही है वहां से हम मिट्टी हटवा देंगे और हार्ड पत्थर डलवा देंगे। लेकिन जानकारों का कहना है कि पूरी 32 किलोमीटर की सड़क पर मिट्टी और कच्चे कोपरे से फिलिंग की गई है जिसके कारण पूरी सड़क पर कीचड़ हो रहा है। अब सवाल उठता है कि क्या सब इंजीनियर पूरी 32 किलोमीटर की सड़क पर मुरम या हार्ड पत्थर बिछाएंगे या इसी पर डामरीकरण कर सरकार को अरबों रुपए का चूना लगाएंगे।

(Visited 36 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT