प्रवीण कक्कड़ ट्रांसफर उद्योग का पैसा दबाकर बैठे थे। यह कहना है भाजपा विधायक मनोहर उटवाल का। उटवाल ने OSD के यहाँ हुई छापेमारी पर बोलते हुए कहा कि एमपी में जो ट्रांसफर उद्योग शुरू हो गया था, और जो ट्रांसफर उद्योग के माध्यम से लोगो से लाखो रुपयो की लूट हो रही थी।
वो सारा पैसा इकठ्ठा करके OSD बैठे थे, ….
सही समय पर कुछ जांच एजेंसियो ने छापा मार दिया, जहाँ दूध का दूध और पानी का पानी हो गया
। OSD के यहाँ से इतनी बड़ी मात्रा में कैश पकड़ाना अपने आप में यह एक बड़ा अपराध है।
प्रदेश की जनता इन्हें माफ़ नही करेगी।