दिशा की हॉट अदाएं और के एक्शन मूव्स का परफेक्ट मसाला है मलंग

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर मलंग आज रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर पहले ही फैंस के बीच काफी बज था, फैंस के लिए आदित्य और दिशा पाटनी की मलंग किसी सरप्राइज से कम नहीं है.मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मलंग एक रोमांटिक thriller मूवी है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू का भी अहम रोल है. सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हैं.
मलंग के पोस्टर से लेकर इसमें फिल्माए गए अंडरवॉटर किसिंग सीन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. फैंस को आदित्य के साथ दिशा पाटनी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद भी आई.
मलंग की कहानी गोवा के चार ऐसे किरदारों की कहानी है जो पांच साल के डिफ्रेंस में मिलतेहैं।एक क्रिसमस की रात उनकी जिंदगी में तूफान लेकर आती है। क्या सही है, क्या गलत है,इसका फर्क मिटता जाता है। और हर किरदार बाकी सब से बेफिक्र होकर हो जाता है, मूवी के टाईटल जैसा मलंग. रोमांटिक थ्रिलर फिल्मों के मामले में हिंदी सिनेमा में काम कम ही हुआ है, इस मामले में मोहित सूरी की फिल्म मलंग दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही है। आशिकी 2 की तरह फिल्म कल्ट फिल्म का दर्जा भले न पा सके लेकिन वीकएंड पर ये अच्छा टाइमपास जरूर है.

(Visited 26 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT