सतना के गरीब सेना नगरीय प्रशाशन तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. इनकी मांग है कि नगर निगम में लम्बे समय से पेठ जमाये बैठे अधिकारी साशन की योजना को पलीता लगा रहे है. भ्रस्टाचार की बुनियाद से स्मार्ट सिटी की दीवार खड़ी कर रहे है . जिससे सतना की जनता खासा प्रभावित हो रही . निगम के इंजीनियर निगम की योजनाऔ को निगल रहे है. भारी संख्या में गरीब सेना के कार्यकर्ताओं सतना के धवारी चौराहे में सभी का पुतला दहन कर नगरीय प्रशासन को ज्ञापन सौपा है.