पुलवामा अटैक के विरोध में बाजार बंद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शहीदों को देश में हर जगह श्रध्दांजली दी जा रही है… वहीं प्रदेश के अलीराजपुर में भी गुरूवार को व्यापारी संगठन ने नगर बंद का एलान किया जिसके चलते दिनभर बाजारह बंद रहे….साथ ही संगठन ने नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कैंडल मार्च निकाली जो की गाँधी चौक पर खत्म हुई….जहां सभी धर्मों के लोगों ने शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी….
(Visited 21 times, 1 visits today)