संसद में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जमकर मजे लिए तीखी भाषा में कांग्रेस पर प्रहार भी किया तो मजेदार बॉडी लेंग्वेज के साथ कांग्रेस के तंज का जवाब भी दिया. इस बीच राहुल गांधी ने कुछ कहने की कोशिश की तो प्रधानमंत्री ने ट्यूबलाइट की मिसाल दे डाली.
उनके भाषण के दौरान राहुल गांधी से ज्यादा एक्टिव तो सांसद अधीर रंजन नजर आए. जिन्हें जब मौका मिला तब उठ कर बहस करने लगे.
लेकिन राहुल चेहरे पर हाथ रख कर चुपचाप बैठे रहे. पीएम को एक बार फिर मौका मिला और उन्होंने एक शेर सुना दिया.
राहुल पर अलग अलग अंदाज में बार बार तंज कसते रहे पीएम मोदी. और पूरा सदन ठहाकों से गूंजता रहा. लेकिन जिस सांसद को पीएम मोदी की इस स्पीच में सबसे ज्यादा मजा आया वो थे कांग्रेस सांसद कोडीकुनील सुरेश. जो राहुल गांधी पर पीएम के एक एक निशाने के बाद जोर जोर से हंसते नजर आए. मोदीजी इस बात पर भी कांग्रेस के मजे लेने से नहीं चूके.
सुरेश की इस हंसी पर राहुल गांधी भी शायद नाराज हो गए. उन्होंने सुरेश से नाराजगी भी जताई लेकिन सुरेश नहीं माने.