भारतीय सेना और वायुसेना सरहद के पास अपनी ताकत के जौहर दिखा रही है. भारतीय सेना के चालीस हजार जवानों की इस हरकत से पाकिस्तान की नाक में दम हो गया है. या शायद डर के मारे रौंगटे ही खड़े हो गए हों. पर ये तो सेना का सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है. दरअसल ये सेना की मॉक ड्रिल है. भारत की सबसे ताकतवर मानी जाने वाली 21 स्ट्राइक कोर पाकिस्तान के नजदीक सरहद पर युद्भ्यास में जुटी है. जिसमें चालीस हजार जवान ऑपरेशन सिंधु सुदर्शन चक्र के तहत ट्रेनिंग ले रहे हैं. पाकिस्तान से सटे बाड़मेर में ये ऑपरेशन जारी है.