मध्यप्रदेश की अग्रणी महिला पत्रकारों की संस्था वूमेंस प्रेस क्लब ने बीड़ा उठाया है स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का. इसकी पहली कड़ी है स्वच्छता क्रांति में युवाओं का योगदान. इस संगोष्ठी में शिरकत की वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और दिलीप बिल्डकॉन के सीएमडी दिलीप सूर्यवंशी ने. आपको बता दें कि दीपक चौरसिया ने कूड़ा धन नाम की किताब भी लिखी है. जिसमें वेस्ट को वेल्थ में तब्दील करने के तरीके भी बताए गए हैं. विद्यार्थियों को भी उन्होंने यही टिप्स दिए साथ ही स्वच्छता के मायने भी समझाए दिलीप बिल्डकॉन के सीएमडी दिलीप सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व समझाया और कहा कि स्वच्छता ही सफलता की पहली सीढ़ी है. इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष दीप्ति चौरसिया ने क्लब की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. खासबात ये रही कि इस संगोष्ठी का आयोजन संत हिरदाराम नगर के हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में हुआ. ये कैंपस सिंगल यूज प्लास्टिक को पहले ही बैन कर चुका है. और प्रदेश के सबसे साफ स्वच्छ कैंपस में शामिल है.