भिंड जिले में बीटीआई रोड पर सीवर लाइन की खुदाई के दौरान निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते मिट्टी खिसकने से उसमें दबकर 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया. इस दौरान सूचना के बाद भी मौके पर कोई भी एम्बुलेंस पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे . बताया जा रहा है की सीवर निर्माण के लिए नाले के पास लगभग 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया. जिसमे सें मजदूर नीचे से मिट्टी निकालकर जमीन को समतल करने का काम कर रहे थे. उसी दौरान नाले किनारे से मिट्टी खिसक कर मजदूरों के ऊपर जा गिरी. जिसमें 2 मजदूर लगभग 5 फुट मिट्टी के नीचे दब गए. मशीन और लोगों की सहायत से मिटटी
हटाई गई. भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
बाइट- साथी मजदूर
बाइट- संतोष, रेस्क्यू में सहायक स्थानीय
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट