मध्य प्रदेश में कब क्या होने वाला है, ये कोई नही बता सकता, अब तक congress के सिंधिया समर्थित विधायक गायब थे, पर अब बीजेपी को भी अपने विधायकों की चिंता सताने लगी है, बीजेपी को डर है कि सरकार बचाने के लिए कहीं कांग्रेस उनके विधायकों में सेंधमारी ना करें, इसे रोकने के लिए पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाया है , और अपने सारे विधायकों को दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए हैं , सिर्फ इतना ही नहीं बीजेपी के सभी विधायकों को Chartered प्लेन से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, दिल्ली रवाना होने से पहले सभी विधायक 171 बस में नजर आए और बहुत ही उनके चेहरों पर खुशी नजर आई, सभी होली के गीतों पर झूमते हुए भी नजर आए जाहिर है सरकार बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी,