छिंदवाड़ा पहुंची वर्ल्ड बैंक की 3 सदस्यीय टीम 

छिंदवाड़ा शहर में वर्ल्ड बैंक की 3 सदस्यीय टीम पहुंची जिसमे वाशिंगटन से आये 1 और 2 भारतीय सदस्य शामिल है . टीम ने छिंदवाड़ा मेडिकल ट्रामा सेंटर में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण एक्युमेंट के साथ छिंदवाडा के विभिन्न हाइवे का निरिक्षण किया . और दुर्घटनाओं को देखते हुए शहर के आसपास 27 एक्सीडेंटल स्थानों को चिन्हित किया गया . ताकि आगामी समय में होने वाले सड़क हादसों में कमी लाई जा सके . टीम ने शहर के जिला मॉडल हॉस्पिटल,सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम,थाना कुण्डीपुरा, रेलवे स्टेशन सहित डायल 100 का निरिक्षण किया है .
छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT