एक निजी कार्यक्रम में मुंगेली आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा मोदी ने कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचार के पोषक है तो दूसरे तरफ भ्र्ष्टाचार को समूल नष्ट करने वाले हैं , एक तरफ परिवार वाद है तो दूसरे तरफ राष्ट्रवाद , एक तरफ विकास है तो दूसरे तरफ प्रलोभन। अगर गांधी परिवार की तरह नरेन्द्र मोदी होता तो मेरे नाम से भी कोई फैक्ट्री होती । में राशन का दुकान कल भी चलाता था और आज भी चलाता हूँ । नरेन्द्र मोदी तो पूरे देश को अपना घर और देह वासियों को अपना परिवार मानता है ।
प्रहलाद यहाँ साहू समाज के राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आए थे। इस दौरा उन्होंने एनडीए को 300 से अधिक सीटें मिलने का दावा भी किया।