आप देख सकते है स्क्रीन में किस तरह अव्यवस्था का आलम पसरा हुआ है, इस गंदगी और बदबू के चलते यंहा दूर दूर से आये व्यापारी और लोगो को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दो वक्त की रोजी रोटी के लिए अपना घर द्वार छोड़ कर आये व्यापारीयो रात सोने के समय मच्छरों की मार झेलनी पड़ती है और 24 घन्टे बदबू से अलग परेशान ऐसे में ग्राहक भी इधर बदबू होने की वजह से आने से कतराते है जिससे व्यापारियों का काफी धंधा मंदा है।
कुल मिलाकर भले ही शासन पूर्ण व्यवस्था का दम भर रही हो लेकिन दावा खोखला नजर आ रहा इस मामले में सभी आला अधिकारी और नेता ये कह कर बच रहे है कि यह किसी की निजी जमीन है