गंजबासौदा के ग्राम सेमरी में 11kb की लाइन से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

गंज बासौदा से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम सेमरी के हाईवे रोड पर 11 केवी की लाइन जमीन से महज 8 फीट की ऊंचाई पर लटकी हुई है जहां पर कई किसानों का आवागमन चालू है ग्राम पंचायत गमाखर में सायलो केंद्र बनने के कारण आसपास से सभी किसानों को गुलाबगंज हाईवे से गमाखर साइलो केंद्र पर पहुंचना पड़ रहा है वही लंबी कतार के कारण एक ट्रक 11 केवी लाइन से टकराया जिस पर करीब 10 से 12 मजदूर बैठे हुए थे मजदूरों ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और कोई हताहत ना हो सकी वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद लाइन को ऊपर नहीं किया जा रहा. गंज बासौदा से राहुल नामदेव कि रिपोर्ट

(Visited 135 times, 1 visits today)

You might be interested in