#Madhya Pradesh
#CM Kamal Nath
#PC Sharma
#Lalji Tandon
मध्य प्रदेश की सियासी लड़ाई का नज़ारा भोपाल से लेकर बेंगलुरु और सुप्रीम कोर्ट में दिखाई पड़ रहा है. और अब राज्यपाल और मुख्यमंत्री कमलनाथ आमने सामने दिखाई दे रहै है . सोमवार को जब विधानसभा में बहुमत परीक्षण नहीं हो पाया, तो राज्यपाल लालजी टंडन ने. मुख्यमंत्री कमलनाथ को 17 मार्च तक बहुमत साबित करने को कहा . लेकिन सरकार ने नहीं करवाया और राज्यपाल कि चिट्टी का कमलनाथ ने जवाब भी चिट्टी से हि दिया. औऱ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 17 मार्च को बहुमत साबित करने का आदेश असंवैधानिक है. उधर.राज्यपाल के आदेश के बावजुद स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट नहीं कराए . जिसे कि एसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है