भोपाल के होटल सेलेस्टियल पार्क में lic और सबधाणी कोचिंग ने रविवार को होली के अवसर एक कार्यक्रम आयोजित किया …इस कार्यक्रम का नाम रंग दे बसंती चोला रखा गया.. जो कि सैनिकों के सम्मान में आयोजित किया गया … इस कार्यक्रम में देश के सैनिक शामिल हुए…..वहीं इस मौके पर सैनिकों ने कई देश प्रेमी गीतों का भी सभी ने लुफ्त उठाया….साथ ही कार्यक्रम के दौरान शहीदो की याद में भी कई देश प्रमी गीत गाए गए…
पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगो में देश के लिए प्रेम और सैनिकों के लिए सम्मान देखने को मिला….