Jyotiraditya scindhia के BJP में शामिल होने के बाद अब ऐसा होगा जयविलास पैलेस

#Jyotiraditya Scindia
#bjp
#congress mp
#Jai vilas palace
#Vasundhara Raje
#Yashodhara Raje Scindia

.ज्योतिरादित्य के आने से अब एक तरह से पूरा सिंधिया परिवार ही बीजेपी के खेमे में है. उनकी दादी दिवंगत विजय राजे सिंधिया इसी पार्टी में थीं. सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे मध्य प्रदेश से बीजेपी विधायक हैं. सिंधिया की एक अन्य बुआ वसुंधरा राजे बीजेपी नेता हैं और वह राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं . सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया ने भी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1971 में जनसंघ के सांसद के रूप में की थी और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे लोगो का यह भी कहना है कि Jai vilas palace में दो दरवाजे बने हुए है और एक दरवाजे से BJP के लोगो का जाना होता है . वही दुसरे दरवाजे से congress के लोगो का जाना होता है . लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के BJP में शामिल होने से ये दोनो दरनाजे BJP के लिए खुल गए है .

(Visited 29 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT