निमाड़ी मिर्ची की शान में लगने वाला मिर्ची महोत्सव फिर शुरू हो गया है. इस दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने. कसरावद में शुरू हुए इस महोत्सव में मिर्ची की अलग अलग किस्में नजर आएंगी. साथ ही निमाड़ी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा. खरगोन से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट