अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी सीएनएन के मुताबिक उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग गंभीर रूप से बीमार है अब यह दावा किया जा रहा है कि उनके बाद उनकी बहन उनकी पारिवारिक विरासत को संभाल सकती है। आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के संस्थापक किम जोंग उन के दादा माने जाते हैं । जिनके बाद उनके बेटे और अब किम के हाथ में उत्तर कोरिया की कमान है । लेकिन उनकी रहस्यमई बीमारी को देखते हुए इंटरनेशनल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि उनकी बहन किम यो जोंग देश की अगली तानाशाह होगी आपको बता दें किम yo-jong उत्तर कोरिया की राजनीति का एक अहम चेहरा हैं।
theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन की देश और दुनिया में जो छवि है, उसे तैयार करने में उनकी बहन का काफी योगदान समझा जाता है। मौके पर मौके वह कई बार उत्तर कोरिया का प्रतिनिधित्व देश के बाहर भी कर चुकी हैं। दूसरी बात यह है कि किम जोंग उन के बच्चे अभी बेहद छोटे बताए जा रहे हैं लिहाजा फिलहाल उनकी बहन का नाम उत्तर कोरिया की विरासत संभालने में सबसे ऊपर चल रहा है। अगर ऐसा हुआ तो किम जोंग उत्तर कोरिया की पहली महिला तानाशाह होंगी।