मध्यप्रदेश में 15 साल के बाद सत्ता में आई कांग्रेस के नेता और मंत्रियों को सरकारी प्रोटोकाल भूल गया लगता है। सागर में प्रदेश के राजस्व और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के मामले में तो ऐसा ही लगता है। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने के बाद जब राष्ट्रगान बजा तो गोविंद सिंह झंडे को सलामी देना भूल गए। और हाथ सीधे करके खड़े हो गए। जब बगल में खड़ी कलेक्टर प्रीति मैथिल ने देखा तो मंत्री जी को ध्यान दिलाया और मंत्री जी ने तुरंत सलामी दी।