गंजबासौदा में घर और बाथरूम के नाम पर भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

गंजबासौदा स्थित बावड़ी गांव के लोगों ने  रोजगार सहायक नीतू विश्वकर्मा और उसके प्रति लीलाधर विश्वकर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं । स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निकालवाने के नाम पर दोनों पर अवैध वसूली करने का आरोप है।

1 – वाईट / पार्वती बाई

2 – वाईट / संतोष कुशवाहा

,

3 – वाईट / रामसखी बाई

4 – वाईट / कलाबाई

इस मामले पर सीईओ ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया । और ग्राम पंचायत सचिव ने जिस अंदाज में ग्रामीणों की शिकायत पर रियेक्ट किया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए यह समस्या कितनी गंभीर होगी।।

गबडू  लाल, सचिव, बावली ग्राम पंचायत

गंजबासौदा से राहुल नामदेव की रिपोर्ट

(Visited 77 times, 1 visits today)

You might be interested in