लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है….कोतवाली पुलिस के चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान.. इमलीखेड़ा चौक पर एसएसटी की टीम ने एक कार में से 7 लाख 72 हजार रुपये की नगदी जब्त की है….पुछताछ करने पर सामने आया की जप्त किये गए रूपये एल्फामेक्स कम्पनी के बताये जा रहे है….जिसे अवनीश चौधरी नामक व्यक्ति सौसर से एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहा था…वहीं मामले की रिटर्निग ऑफिसर के पास भेज दिया गया है और जांच की जा रही है…