40 दिनों के बाद खुली शराब दुकानों में लोग उस तरीके से न उमड़े जिसकी कल्पनाएं की जा रही थी.लोग सुबह 6 बजे से ही लाईन लगाकर सोशल डिस्टेंगसिंन, मास्क लगाकर अनुशासित तरीके से देखे गए .मदिरा प्रेमी 2 बोतल शराब एवं 4 बोतल बियर लेकर संतुष्ट नजर आये. वही मौके पर आबकारी विभाग के कर्मचारी भी नजर आए भीड़ न लगने की वजह आर्थिक कारण बतलाया गया .रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्ट