अचानक मकान की छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा

प्रदेश में संकटकाल के बीच हादसों की रफ़्तार भी तेजी से बढ़ रही है, रतलाम से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहा छत गिरने से मां और दो बच्चों की मौत मौत होने की सूचना मिली है. दरसल रतलाम शहर के जवाहर नगर में एक मकान की छत गिरने से बड़ी दुर्घटना हो गई है . इस हादसे में मां और बच्चे दोनों मलबे के नीचे दब गए, हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई है. वही परिवार का मुखिया गंभीर रूप से घायल है . घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.बताया जा रहा है कि ये घटना तब हुई जब परिवार सो रहा था. तभी अचानक छत गिरी और इस दौरान वहा सोने वाले लगो सभी दब गए इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और वहीं मौके में मौजूद लोगों ने बच्चे और माँ को निकाला लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी. रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट
#mpnews
#newslivemp
#ratalam

(Visited 13 times, 1 visits today)

About The Author

You might be interested in