सतना जिले के रामनगर मे बनी पानी टंकी की बाउन्ड्री मे जंगल का रास्ता भटक कर सांभर पहुँच गया. रिहायसी बस्ती से लगे बाउंड्री के अंदर सांभर होने की सूचना फैलते ही उत्सुकता बस तमाशबीनों का हुजूम भी उमड़ पड़ा .सूचना मिलने बाद वन विभाग की टीम पहुँच और रेस्क्यू कार्य शुरु कर दिया .सांभर की सुरक्षा और हालात सामान्य करने को लेकर पुलिस व वन विभाग की टीम इकट्ठा हुए भीड़ को हटाना गया . और सम्भार को पकड़ कर पुनः जंगल मे छोड़ दिया गया है . सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट