mp कि सियासत में कमल नाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में जुबानी जंग के बिच अब लेटर वॉर शुरु हो गई है. कांग्रेस नेता Jyotiraditya Scindia के वचन पत्र को लेकर दिए गए बयान से सूबे की सियासत गर्मा रही है. अब इस बीच खत पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है. जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के विधायक आमने-सामने हैं. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के सिंधिया को लिखे गए पत्र का जवाब कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने दिया है . दरहसल रमेश मेंदोला ने सिंधिया को खत भेजा था जिसमें कि मेंदोला सिंधिया को हनुमान चालिसा का पाठ करने कि सलाह दि थी . रमेश मेंदोला के इस खत से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भड़क गए है .उन्होने मेंदोला को एक चीटी लिखि है . जिसमें लिख गया है कि मेंदोला ने मेंदोला को हनुमान चालिसा का पाठ करने कि नसीहत देकर सियासी चाल चलि है . जो कभी सफल नही होगी . इस के साथ ही
प्रवीण पाठक ने खत के माध्य से ये भी बताने कि कोशिस कि है. कि पार्टी में कि भी प्रकार का घमासान नही है . और सब कुछ टीक है . आप को बता दे ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक सिंधिया खेमे के नेता माने जाते है .