Scindia ko laker suru letter war bjp ke bad congress mla की चिट्ठी

mp कि सियासत में कमल नाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में जुबानी जंग के बिच अब लेटर वॉर शुरु हो गई है. कांग्रेस नेता Jyotiraditya Scindia के वचन पत्र को लेकर दिए गए बयान से सूबे की सियासत गर्मा रही है. अब इस बीच खत पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है. जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के विधायक आमने-सामने हैं. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के सिंधिया को लिखे गए पत्र का जवाब कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने दिया है . दरहसल रमेश मेंदोला ने सिंधिया को खत भेजा था जिसमें कि मेंदोला सिंधिया को हनुमान चालिसा का पाठ करने कि सलाह दि थी . रमेश मेंदोला के इस खत से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भड़क गए है .उन्होने मेंदोला को एक चीटी लिखि है . जिसमें लिख गया है कि मेंदोला ने मेंदोला को हनुमान चालिसा का पाठ करने कि नसीहत देकर सियासी चाल चलि है . जो कभी सफल नही होगी . इस के साथ ही
प्रवीण पाठक ने खत के माध्य से ये भी बताने कि कोशिस कि है. कि पार्टी में कि भी प्रकार का घमासान नही है . और सब कुछ टीक है . आप को बता दे ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक सिंधिया खेमे के नेता माने जाते है .

(Visited 60 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT