UP के आलीशान haj house को अस्पताल में बदलने की तैयारी, corona virus का होगा इलाज

कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो फैसला लिया है वो शायद अखिलेश यादव को रास न आए. योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के अर्थला में स्थित हज हाउस को कोरोना वायरस के आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने का फैसला किया है. बता दें कि ये हजहाउस अखिलेश यादव की सरकार में बना था जो बेहद आलीशान है इसका नाम है आला हजरत हज हाउस. बताया जाता है कि इस हज हाउस मे कई बड़े कमरे हैं और सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. इस हज हाउस में योगीजी ने 500 बेड का आइसोलेशन अस्पताल बनाने का फैसला ले लिया है. ताकि मरीजो को पूरी सुविधा के बीच इलाज मिल सके

(Visited 52 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT