कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो फैसला लिया है वो शायद अखिलेश यादव को रास न आए. योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के अर्थला में स्थित हज हाउस को कोरोना वायरस के आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने का फैसला किया है. बता दें कि ये हजहाउस अखिलेश यादव की सरकार में बना था जो बेहद आलीशान है इसका नाम है आला हजरत हज हाउस. बताया जाता है कि इस हज हाउस मे कई बड़े कमरे हैं और सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. इस हज हाउस में योगीजी ने 500 बेड का आइसोलेशन अस्पताल बनाने का फैसला ले लिया है. ताकि मरीजो को पूरी सुविधा के बीच इलाज मिल सके