#mp, #congress, #pcc, #sewadal
कांग्रेस के अंदरूनी हालात वैसे ही ठीक नहीं थे और अब पार्टी अपने नेताओं की निजी मुश्किलों का हल ढूंढने के लिए भी जूझ रही है. कांग्रेस का एक नेता अपने ही साथी यानि कि दूसरे कांग्रेस नेता की पत्नी को लेकर भाग गया. मामला इंदौर के भंवरकुआं थाने का है. जहां कांग्रेस नेता ने अपनी बीवी और दोनों बच्चों के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई. सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि दूसरा कांग्रेस नेता ही उसकी बीवी को ले भागा है. बीवी के भागजाने के गम में परेशान ये कांग्रेस नेता सेवादल का पदाधिकारी है. जिसने थाने से लेकर पीसीसी तक शिकायत दर्ज करवाई है और गुहार लगाई है कि मुझे मेरी बीवी वापस दिलवाओ.