YOG TEACHER ने फोन से चीनियों को सिखाया सूर्य नमस्कार, और हो गया कमाल

योग की ताकत इंडिया तो मानता ही है अब चीन भी मान चुका है. यहां के एक हिंदुस्तानी योग टीचर ने घर बैठे बैठे ही ऐसे आसन सिखाए कि चीन के एक शहर के बच्चों की सेहत बरकरार रही. इस योग टीचर का नाम है नवीन शुक्ला. जो चीन के नानिंग शहर में योग टीचर हैं. वो चीन से सतना आए. और यहां आते ही क्वारेंटाईन हो गए. इस बीच वो खाली नहीं बैठे बल्कि मोबाइल के जरिए अपने स्टूडेंट्स को सूर्यनमस्कार और अन्य आसान सिखाते रहे. इतना ही नहीं योग की ऑन लाइन क्लास भी चलाने लगे. और स्टूडेंट्स को अलग अलग योगासन रिकॉर्ड करके भी भेजते रहे. उम्मीद है उनके इन आसानों से वहां के लोगों की सेहत पर काफी फर्क पड़ा होगा.

(Visited 126 times, 1 visits today)

You might be interested in