पवैया ने ली राहत की सांस

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दिग्गज नेता रिलेक्स मूड में नजर आ रहे है…. खासकर वो नेता जिनके विधानसभा क्षेत्रों में कांटे का मुकाबला था। इनमे से एक हैं, शिवराज सरकार के मंत्री जयभान सिंह पवैया। जिन्होनें चुनाव को लेकर दिन रात एक कर दिए। अब वही जयभान सिंह पवैया अपने समर्थकों के साथ ठंड में धूप का आनंद लेते नजर आए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया की चुनाव के समय रात के दो बजे सोता था और सुबह 6 बजे से फिर से चुनाव की तैयारियों में लग जाते था । प्रचार के चलते ग्वालियर शहर को इतना पैदल घूम लिया है, कि इतने में गिर्राज भगवान जी परिक्रमा पूरी हो जाती। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों में मतदान में लेकर उत्साह दिखाया है…. उससे उनकी जीत सुनिश्चित है।

(Visited 52 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT